ipl 2025 two batsmen wore the orange cap in the lsg vs gt match nicholas pooran know latest update after 26 matches

Spread the love

LSG vs GT: गुजरात टाइटंस द्वारा मिले 181 रनों के लक्ष्य को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंतिम ओवर में हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की. निकोलस पूरन (61), ऐडन मार्क्रम (58) ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक लगाया, जिससे लक्ष्य आसान बन गया. इस मैच से पहले निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप थी लेकिन पहली पारी में गुजरात टाइटंस प्लेयर साई सुदर्शन ने इस कैप पर अपना कब्ज़ा जमाया. इस मैच में 2 खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप पहनी.

शनिवार को खेले गए मैच से पहले निकोलस पूरन के नाम 5 पारियों में 228 रन थे. साई सुदर्शन दूसरे नंबर पर थे, लेकिन पहली पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप हासिल की. सुदर्शन ने गिल के साथ मिलकर 120 रनों की साझेदारी की. उन्होंने 37 गेंदों में 56 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके जड़े. इस पारी के बाद उनके पास ऑरेंज कैप आ गई थी.

निकोलस पूरन ने कुछ घंटों में वापस ली ऑरेंज कैप

हालांकि ये ऑरेंज कैप साई सुदर्शन के पास कुछ देर के लिए ही रही, क्योंकि दूसरी पारी में निकोलस पूरन ने एक और विस्फोटक अर्धशतक जड़कर ये कैप वापस हासिल कर ली. पूरन ने 34 गेंदों में 7 छक्कों और 1 चौके की मदद से 61 रन बनाए. पूरन ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा था. ये पूरन का इस सीजन 5वां अर्धशतक है, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया था.

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज (26 मैचों के बाद)

निकोलस पूरन (LSG)

  • मैच- 6
  • रन- 349
  • सर्वाधिक स्कोर- 87*
  • स्ट्राइक रेट- 215.43

साई सुदर्शन (GT)

  • मैच- 6
  • रन- 329
  • सर्वाधिक स्कोर- 82
  • स्ट्राइक रेट- 151.61 

मिशेल मार्श (LSG)

  • मैच- 5
  • रन- 265
  • सर्वाधिक स्कोर- 81
  • स्ट्राइक रेट- 180.27 

जोस बटलर (GT)

  • मैच- 6
  • रन- 218
  • सर्वाधिक स्कोर- 73
  • स्ट्राइक रेट- 157.97

शुभमन गिल (GT)

  • मैच- 6
  • रन- 208
  • सर्वाधिक स्कोर- 61
  • स्ट्राइक रेट- 149.64 

अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंची LSG

इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. ये लखनऊ की इस सीजन 6 में से चौथी जीत है. जबकि गुजरात टाइटंस का नंबर 1 का ताज छिन गया है, वह पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गई है. ये टीम की 6 मैचों में दूसरी हार थी. दिल्ली कैपिटल्स अब पहले नंबर पर आ गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *