Fourth day of Narmada Panchkoshi Yatra | नर्मदा पंचकोशी यात्रा का चौथा दिन: जयकारों और भजनों के साथ बलगांव पहुंचे 5000 श्रद्धालु, नावों से पार की नर्मदा; कल महेश्वर में समापन – Khargone News Darbaritadka

Spread the love

महिष्मति नर्मदा पंचकोशी यात्रा के चौथे दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं का कारवां कसरावद से बलगांव पहुंचा। जयकारों, भजन-कीर्तन और धर्मध्वजा के साथ 5,000 से अधिक परिक्रमावासियों ने दोपहर में बलगांव में प्रवेश किया। रास्ते में धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने श

.

नावों से पार की नर्मदा

बलगांव में विश्राम के बाद श्रद्धालुओं ने 10 से अधिक नावों के माध्यम से नर्मदा नदी पार की। नर्मदा किनारे बसे गांवों में यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं का अगला पड़ाव जलकोटी निर्धारित है, जहां रात्रि विश्राम और पूजा-अर्चना होगी।

लोगों ने नावों से नर्मदा पार की।

कसरावद में हुआ भंडारे और आरती का आयोजन

तीसरे दिन की शाम श्रद्धालुओं ने कसरावद के प्राचीन मंदिरों में दर्शन किए। धर्मध्वजा लेकर यात्री कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचे, जहां मां नर्मदा पंचकोशी सेवा समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसके पश्चात मां नर्मदा की शाम आरती के साथ भक्ति भाव और श्रद्धा का माहौल बना रहा।

पांच दिवसीय महिष्मति नर्मदा पंचकोशी यात्रा की शुरुआत 8 अप्रैल को महेश्वर से हुई थी। समापन शनिवार को महेश्वर में होगा, जहां विशाल यज्ञ और सामूहिक आरती का आयोजन प्रस्तावित है।

परिक्रमावासियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *