शिवपुरी के पोहरी में गुरुवार को ग्राम पंचायत देवपुरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का पारा अचानक सातवें आसमान पर पहुंच गया। अधिकारियों को फटकारते हुए उन्होंने कहा – “तुम पूरे समय नौटंकी करने वाल
.
मंत्री का गुस्सा देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीण और आयोजक भी सकते में आ गए। लोग उनका भाषण सुनने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे, लेकिन मंत्री बिना कुछ बोले कार में बैठकर रवाना हो गए।
मंदिर में पूजा की, फिर कार्यक्रम में फूटा गुस्सा
इससे पहले मंत्री पटेल ने गांव के माता मंदिर में पूजा-अर्चना की और इलाके में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया। कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही मंच संभाला, किसी प्रशासनिक मुद्दे पर बात शुरू हुई और लापरवाही सामने आते ही उनका गुस्सा फूट पड़ा।
बताया जा रहा है कि मंत्री ने मंच पर अधिकारियों को जमकर लताड़ा, यहां तक कि कुछ अपशब्द भी कह दिए। इसके बाद वह बिना औपचारिक विदाई या स्पष्टीकरण दिए सीधे लौट गए।
वायरल हुआ मंत्री का गुस्से वाला वीडियो
पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों के मोबाइल में कैद हो गया। अब मंत्री के गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री की नाराजगी और शब्द साफ तौर पर सुने जा सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे मंत्री जी से इलाके के मुद्दों पर बात करना चाहते थे, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिला।
Leave a Reply
Cancel reply