BJP’s active member conference in Agar Malwa | आगर मालवा में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन: भाजपा जिलाध्यक्ष बोले- पिछले 11 वर्षों में गरीबों, किसानों और महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाया – Agar Malwa News Darbaritadka

Spread the love

आगर मालवा में गुरुवार को स्थित कंपनी गार्डन में विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और पार्टी के पितृ पुरुषों के चित्र पर

.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बदलाव आया है। मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में गरीबों, किसानों और महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाया है। मालवीय ने सरकार की प्रमुख योजनाओं का जिक्र किया। इनमें उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि और जल जीवन मिशन शामिल हैं। उन्होंने कहा इन योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है।

भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

विधायक मधु गेहलोत ने संगठन विस्तार और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार ने भाजपा द्वारा भारतीय राजनीति में लाए गए बदलावों को रेखांकित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता करणसिंह यादव, कैलाश गवली और पूर्व विधायक गोपाल परमार का पुष्पमाला और अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कंपनी गार्डन में बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *