Another feat of former Bishop PC Singh | पूर्व बिशप पीसी सिंह का एक और कारनामा: एनडीटीए ट्रस्ट की जमीन के मुआवजे में करोड़ों का फर्जीवाड़ा; EOW ने दर्ज की एफआईआर – Jabalpur News Darbaritadka

Spread the love

जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह की एक और करतूत उजागर हुई है। अकूत संपत्ति और चर्च की जमीनें बेचने के आरोपी पीसी सिंह पर ईओडब्ल्यू ने एक नया अपराध दर्ज किया है। इस बार मामला कटनी में एनडीटीए ट्रस्ट की जमीन के मुआवजे में करोड़ों के फर्जीवाड़े का

.

दरअसल रेलवे ने एनडीटीए ट्रस्ट के बार्स्लेय स्कूल की 2300 स्क्वैयर फीट जमीन 2 करोड़ 45 लाख 30 हजार रुपयों का मुआवजा देकर अधिग्रहित की थी, लेकिन पूर्व बिशप पीसी सिंह ने करीब ढाई करोड़ की ये मुआवजा राशि ट्रस्ट के खाते में लेने की बजाय फर्जीवाड़े से दूसरे खातों में ले ली। ये फर्जीवाड़ा एनडीटीए ट्रस्ट के चेयरमैन पॉल दुपारे की भी मिलीभगत से हुआ।

साल 2022 में हुए ढाई करोड़ के इस फर्जीवाड़े पर जांच करते हुए जबलपुर ईओडब्ल्यू ने जबलपुर डायोसिस के पूर्व बिशप पीसी सिंह और एनडीटीए ट्रस्ट के चेयरमैन पॉल दुपारे के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध दर्ज किया है जिस पर अब आगे जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *