Kunal Kamra claims- got an offer from Bigg Boss | कुणाल कामरा का दावा- बिग बॉस से ऑफर मिला: शो के मेकर्स ने किया खंडन, बोले- ऑफिशियल टीम ने उन्हें अप्रोच नहीं किया

Spread the love

2 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

कॉमेडियन कुणाल कामरा पैरोडी सॉन्ग विवाद को लेकर चर्चाओं में हैं। कुणाल ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की। इसमें कॉमेडियन ने दावा किया कि उन्हें बिग बॉस में आने के लिए ऑफर भेजा गया, जिसको उन्होंने ठुकरा दिया है। हालांकि, बिग बॉस टीम ने इस दावे को नकार दिया है।

बिग बॉस टीम ने दैनिक भास्कर को बताया कि उन्होंने अपकमिंग सीजन के लिए कुणाल कामरा को अप्रोच नहीं किया है। टीम का कहना है कि किसी कास्टिंग वाले ने बिग बॉस के नाम से कॉमेडियन को मैसेज कर दिया होगा। ऑफिशियल टीम से उन्हें कोई ऑफर नहीं भेजा गया है।

कामरा ने बिग बॉस से ऑफर आने का दावा किया

कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि सलमान खान के शो बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए उन्हें ऑफर दिया गया। कॉमेडियन का कहना है कि कास्टिंग डायरेक्टर ने रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें ऑफर भेजा था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि वह बिग बॉस में जाने की जगह मेंटल हॉस्पिटल में जाना पसंद करेंगे।

इंस्टाग्राम पर कास्टिंग डायरेक्टर के साथ चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया

कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कास्टिंग डायरेक्टर के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा था, ‘मैं बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है जो उन्हें इंट्रस्टिंग लग रहा है। मुझे पता है कि यह शायद आपके रडार पर नहीं था, लेकिन ईमानदारी से, यह आपकी असली वाइब दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए?’

मेंटल हॉस्पिटल में जाना ज्यादा पसंद करूंगा- कुणाल

इस मैसेज का जवाब देते हुए कुणाल ने लिखा, ‘मैं किसी मेंटल हॉस्पिटल में जाना ज्यादा पसंद करूंगा।’ कुणाल कामरा ने अपनी शेयर की हुई स्टोरी में यह नहीं बताया है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए ऑफर आया है या बिग बॉस 19 के लिए।

बता दें, कुणाल कामरा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाई गई अपनी पैरोडी के कारण चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन को तीन समन भेजे हैं लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *