मृतका प्रमिला बंजारे(45) को परिजन गांव लेकर गए।
बैतूल में बीमारी से परेशान एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना झल्लार थाना इलाके के बास नेर कला की है। महिला को इलाज के लिए नागपुर ले जाया जा रहा था। जहां उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतिका का पीएम करवाकर शव परिजनों के
.
पुलिस के मुताबिक महिला प्रमिला बंजारे(45) पति गणपति बंजारे लीवर की बीमारी से परेशान थी। मंगलवार सुबह उसने घर में ही किसी जहरीले पदार्थ खा लिया। बेहोशी छाने और उल्टियां होने पर परिजन उसे बैतूल अस्पताल लेकर आए थे। यहां हालत नाजुक बनी रहने के चलते परिजन उसका इलाज करवाने नागपुर ले कर जा रहे थे। लेकिन बुधवार को उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन शव को गांव ले गए है।
गांव में बन रहा था नया घर मृतिका के दो बेटे और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि बड़े बेटे ने हाल ही में भैंसदेही में कार रिपेयरिंग की शॉप शुरू की थी। जबकि छोटा बेटा पीथमपुर में कंपनी में जॉब करता है। परिवार ने गांव में घर भी बनाना शुरू किया है। इस बीच इस घटना से परिवार सदमे में है।
Leave a Reply
Cancel reply