अनंत अंबानीImage Credit source: Instagram/@ananthambani
अनंत अंबानी के 30वें जन्मदिन (Anant Ambani Birthday) पर उनकी बचपन की नैनी ललिता डिसिल्वा (Former Nanny Lalita Dsilva) ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास मैसेज शेयर किया. उन्होंने अनंत अंबानी के बचपन की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वायरल हुई तस्वीर में अनंत अंबानी लंबे-लंबे बालों में काफी क्यूट लग रहे हैं.
ललिता डिसिल्वा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मेरे अनंत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान उसे आशीर्वाद दें. मेरा अनंत अब बहुत बड़ा हो गया है. जिस तरह से वह जानवरों से प्यार करता है, वह वास्तव में सराहनीय है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जानवरों की सुरक्षा के लिए तुम्हारी मेहनत के लिए, अनंत…मैं तुमसे प्यार करती हूं. अपने दिन का आनंद लो, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’
बता दें कि अपने 30वें जन्मदिन से पहले अनंत अंबानी ने अपने पैतृक शहर जामनगर से द्वारका तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की. उन्होंने 29 मार्च को यह यात्रा शुरू की, और अपने जन्मदिन से पहले 8 अप्रैल को द्वारका पहुंचे. उन्होंने पिछले कई वर्षों में बद्रीनाथ, केदारनाथ, कामाख्या, नाथद्वारा, कालीघाट और कुंभ मेले सहित भारत के कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया है.
यहां देखें, अनंत अंबानी के बचपन की तस्वीर
ललिता डिसिल्वा ने पिछले साल अनंत और राधिका मर्चेंट की सगाई के दौरान अंबानी परिवार के साथ बिताए अपने समय के बारे में बात की थी. उन्होंने तब बताया था कि उनके प्रति मुकेश और नीता अंबानी का व्यवहार कैसा था. उन्होंने यह भी कहा था कि अंबानी परिवार में कोई दिखावा नहीं है.
अनंत की पूर्व नैनी ललिता ने लवली गुप्ता के साथ सोशल मीडिया पर एक लाइव बातचीत में कहा था, जब मैं उस घर में आई, तब गर्मजोशी से मेरा वेलकम किया गया. कभी सोचा नहीं था कि इतने बड़े लोग भी ऐसे स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा, नीता मैम और मुकेश सर बहुत गर्मजोशी से पेश आए. वे चाहते थे कि उनके बच्चों की परवरिश सामान्य तरीके से हो.
बता दें कि ललिता ने अंबानी परिवार के तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत की देखभाल की थी. इसके अलावा वे सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर की भी नैनी रह चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में वह अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी कामिनेनी की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला की देखभाल कर रही हैं.
Leave a Reply
Cancel reply