no power cut in ratlam today | रतलाम में आज 4 घंटे बिजली कटौती: बजरंग नगर, ऊंकाला रोड समेत 10 से ज्यादा क्षेत्र होंगे प्रभावित – Ratlam News Darbaritadka

Spread the love

बिजली कंपनी द्वारा रतलाम शहर में गर्मी के दौरान मेंटेनेंस कार्य शुरू कर रही है। 9 अप्रैल को 11kv जय भारत नगर फीडर का मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। इस फीडर से जुड़े 10 अधिक क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित होगी।

.

प्रभावित क्षेत्रों में बजरंग नगर, ऑनर्स एकेडमी, सुदामा परिसर, शैरानीपुरा, उंकाला रोड, सुदामा परिसर, हाथी खाना, जयभारत नगर, लंबी गली आदि क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *