लोग इसे ‘अंबानी आइसक्रीम’ कह रहे हैं.Image Credit source: Instagram/@foodiedaakshi
सोने की परत चढ़ी एक आइसक्रीम (Gold-Plated Ice Cream) की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इसे हैदराबाद के ‘ह्यूबर एंड होली’ नाम के एक रेस्टोरेंट ने ईजाद किया है, जिसे इंटरनेट की पब्लिक ‘अंबानी आइसक्रीम’ कहकर बुला रहे हैं. दरअसल, इस आइसक्रीम की कीमत इतनी है कि सुनकर ही कई लोगों के पसीने छूट गए.
एक फूड व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर कर इसे ‘सबसे महंगी आइसक्रीम’ माना. फूडीदाक्षी ने आइसक्रीम का वीडियो शेयर कर अपने फॉलोअर्स से पूछा, तो बताओ मुझे यह डेजर्ट कब खिलाने वाले हो. वहीं, वीडियो पर टेक्स्ट में लिखा है, भारत की सबसे महंगी आइसक्रीम, बताओ कब खिलाओगे? इसकी कीमत 1200 रुपये है.
वायरल हो रहे वीडियो में रेस्टोरेंट स्टाफ को आइसक्रीम कोन में चॉकलेट के टुकड़े, लिक्विड चॉकलेट, बादाम और चॉकलेट आइसक्रीम स्कूप डालते हुए देखा जा सकता है. फिर वह डेजर्ट पर क्रीम की एक मोटी लेयर चढ़ाने के बाद उसे सोने के वर्क से सजाता है. इसके बाद अन्य लजीज टॉपिंग्स से गार्निश कर उसे एक सुनहरी प्लेट में सर्व करता है. ये भी देखें: Viral: पतले लोगों को देंगे 20% तक डिस्काउंट, रेस्टोरेंट ने ग्राहकों को दिया अनोखा चैलेंज; देखें वीडियो
foodiedaakshi इंस्टाग्राम पर अकाउंट से 6 मार्च को अपलोड हुई इस रील को अब तक 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग चार लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इसके अलावा सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने इसे अंबानी आइसक्रीम कहा, तो कुछ ने रेस्टोरेंट की क्रिएटिविटी की तारीफ की. ये भी देखें:Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि वे अभी भी एक नॉर्मल आइसक्रीम खाना ही पसंद करेंगे. यह आइसक्रीम अपने अनोखे अंदाज़ और महंगी होने के कारण इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो
Leave a Reply
Cancel reply