Viral: बीवी ने ऑनलाइन खरीदा 77 हजार का चाबी का छल्ला! देखने लायक है पति का रिएक्शन

Spread the love

महिला ने पति के साथ किया प्रैंकImage Credit source: Instagram/@indian_girl_and_welsh_man

एक महिला यह देखना चाहती थी कि उसका पति कैसे रिएक्ट करेगा, जब वह उसे बताएगी कि उसने एक साधारण से चाबी के छल्ले (Key Chain) पर हजारों रुपये खर्च कर दिए. पति की प्रतिक्रिया बिल्कुल वैसी ही थी, जैसी महिला ने उम्मीद की थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया. क्लिप में शख्स का रिएक्शन देखने लायक है, जिस पर नेटिजन्स जमकर मौज ले रहे हैं.

क्रिस्टीना कैरी नाम की इस भारतीय महिला की हल्की-फुल्की शरारत तब एक हास्यपूर्ण क्षण में बदल गई, जब उसने अपने वेल्श पति को यह विश्वास दिलाने का प्रयास किया कि उसने बिल्ली के शेप वाले एक चमकदार चाबी के छल्ले पर 700 पाउंड (यानि लगभग 77 हजार रुपये) खर्च कर दिए हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कैमरे पर अपनी नई कीचेन के बारे में लोगों को एक्साइटेड होकर तेलुगु में उसका वर्णन कर रही है, जबकि पति गोद में बच्चा लेकर लैपटॉप पर कुछ कम करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान महिला कहती है, मैंने यह चाबी का छल्ला ऑनलाइन 700 पाउंड में खरीदा है. फिर क्या था. इतना सुनते ही पति के कान खड़े हो गए, और फिर वह पत्नी को हैरत भरी निगाहों से देखने लगता है. ये भी देखें:Viral: खूंखार मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

वीडियो में आप देखेंगे कि महिला की बातें सुनकर पति परेशान है, और कुछ हद तक गुस्सा भी है. इसके बाद चाबी का छल्ला हाथ में लेकर कहता है, ये क्या बकवास है. तुम्हारा दिमाग तो खराब नहीं हो गया. तुमने इसके लिए इतने पैसे लुटा दिए. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो

वहीं, महिला अपनी हंसी पर कंट्रोल करते हुए पति को कीचेन के बारे में तेलुगु में बताना जारी रखती है. फिर मजाकिया अंदाज में उसकी कीमत को सही ठहराने की कोशिश करती है, लेकिन पति उसकी बातों से सहमत नहीं होता और निराश होकर कुछ कहते हुए पीछे चला जाता है. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

यहां देखें वीडियो

@indian_girl_and_welsh_man इंस्टाग्राम हैंडल से इस वीडियो को पिछले साल अक्टूबर में शेयर किया गया था, जो अभी भी ट्रेंड कर रहा है और लोग इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, भाई का रिएक्शन देखने लायक है. दूसरे यूजर ने कहा, जो भी कहो पर दोनों की केमिस्ट्री बड़ी जोरदार लगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, स्क्रिप्टेड था पर जोरदार लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *