पत्नी को सबक सिखाने के लिए शख्स ने अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ जो किया वो शॉकिंग है, ऐसे पकड़ा गया हैवान

Spread the love

आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Pexels

थाईलैंड से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपने दुधमुंहे बच्चे को जंगल में सिर्फ इसलिए मरने के लिए छोड़ दिया, क्योंकि वह अपनी पत्नी से एक बात का बदला लेना चाहता था. यही नहीं, शख्स ने जंगल में पड़े अपने बच्चे की तस्वीर खींची और उसे पत्नी को भेज दिया. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने थाईलैंड के एक लोकल न्यूज चैनल के हवाले से रिपोर्ट दी है कि 21 वर्षीय वुट्टीचाई अपने दो हफ्ते के बेटे को लेकर जंगल गया. जहां उसने बच्चे को जमीन पर रखकर उसकी कुछ तस्वीरें खींची और फिर अपनी 22 वर्षीय पत्नी ओराथाई को भेज दिया.

महिला तब अपने दोस्तों के घर पर थी. बच्चे की तस्वीर देखते ही वो बुरी तरह घबरा गई और फौरन मुखिया को इस घटना की सूचना दी. वहीं, मामले को तूल पकड़ता देखकर वुट्टीचाई बच्चे को वापस घर लेकर आ गया. लेकिन तब तक ओराथाई थाने में पति की शिकायत कर चुकी थी. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो

ओराथाई ने आरोप लगाया कि उसका पति ड्रग्स का आदी है. जुआ खेलता है और उसके साथ मारपीट करता है. महिला ने बताया कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद जब उसने फिजिकल होने से मना किया, तो पति नाराज हो गया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था. ये भी देखें: Viral: अनोखा चर्च, जहां होती है कुश्ती, जबड़े तोड़ते हैं पहलवान! शॉकिंग है वजह

वहीं, वुट्टीचाई ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह सिर्फ फोटो खींचने के लिए बच्चे को जंगल ले गया था. हालांकि, उसने यह बात कबूली कि संबंध नहीं बनाने की वजह से वह अपनी पत्नी से नाराज था. बाद में पुलिस ने जब आरोपी का यूरिन टेस्ट किया, तो ड्रग्स लेने की पुष्टि हुई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सोशल मीडिया पर लोग आरोपी पिता की जमकर आलोचना कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *