Tata Punch Down Payment and EMI Process 40 to 45 Thousand Salary Bracket Know Details here

Spread the love

Tata Punch on Down Payment and EMI: भारतीय बाजार में टाटा पंच एक मोस्ट-सेलिंग कार है. इस कार को बजट-फ्रेंडली भी कहा जा सकता है क्योंकि इसकी कीमत सात लाख रुपये की रेंज में है. अगर हम आपसे कहें कि 40 से 45 हजार रुपये की सैलरी होने पर आप आसानी से टाटा पंच को खरीद सकते हैं तो कैसा रहेगा?

ऐसा जरूरी नहीं है कि इस कार को खरीदने के लिए एक बार में पूरी पेमेंट करनी हो, आप इस कार को लोन लेकर भी घर ला जा सकती है, जिसके बाद आपको हर महीने EMI के रूप में बैंक में जमा करने होंगे.

टाटा पंच को खरीदने के लिए हर महीने कितनी EMI बनेगी 

टाटा पंच के प्योर पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 6.62 लाख रुपये है. अगर आप 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बैंक से 6 लाख 12 हजार रुपये का लोन लेना होगा. कार लोन की अमाउंट इस बात पर निर्भर करती है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना बेहतर है.

टाटा पंच की खरीद पर अगर बैंक 9 फीसदी ब्याज लगाता है और ये लोन आप चार साल के लिए लेते हैं तो हर महीने 15,253 रुपये की EMI जमा करनी होगी. अगर यही लोन आप पांच साल के लिए लेते हैं तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने करीब 12,708 रुपये किस्त के रूप में जमा करने होंगे.

कितने साल के लिए भरनी होगी किस्त 

टाटा पंच खरीदने के लिए लोन छह साल के लिए लिया जाता है तो हर महीने 11 हजार 35 रुपये की EMI जमा करनी होगी. अगर पंच खरीदने के लिए लोन सात साल के लिए लिया जाता है तो बैंक में हर महीने 9,850 रुपये की किस्त बैंक में जमा करनी होगी. से में हमारी सलाह है कि अगर आप महीने में 40 से 45 हजार तक कमा लेते हैं, तभी इस कार को ईएमआई पर खरीदने के लिए विचार कर सकते हैं. 

टाटा पंच की कीमत में देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही पंच पर मिलने वाले लोन की अमाउंट भी अलग हो सकती है. कार लोन पर लगने वाली ब्याद दर में अंतर होने पर ईएमआई के आंकड़ों में भी अंतर हो सकता है. कार लोन लेने से पहले सभी तरह की जानकारी लेना जरूरी है.

यह भी पढ़ें:-

दिल जीत लेगा Hero Karizma XMR 210 का नया टॉप वैरिएंट, अब मिलेंगे कई शानदार फीचर्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *