Congress mayor’s photo with BJP state president goes viral | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस महापौर की तस्वीर वायरल: राजनैतिक गलियारों में मची हलचल; कांग्रेस ने दी सफाई – Rewa News Darbaritadka

Spread the love

रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा की एक तस्वीर ने राजनैतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। जिस तस्वीर में वो बीजेपी के कार्यालय में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो के सेंटर में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश का बड़ा सा बैनर भी लगा हुआ है। तस्वीर वायरल होने के सा

.

जहां फोटो में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर किसी महत्वपूर्ण बैठक की बताई जा रही है। जिसका प्रतिनिधित्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा कर रहे हैं। उनके चारों तरफ अजय मिश्रा बाबा को छोड़कर बाकी अन्य भाजपा महापौर भी बैठे हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के बगल में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव बैठे हुए हैं।

मंगलवार सुबह फोटो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चारों तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

जुलाई 2022 में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा रीवा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास को हराकर महापौर बने थे। उन्हें 10 हजार 282 वोटों से जीत मिली थी। अजय मिश्रा बाबा को 47,987 जबकि भाजपा प्रत्याशी प्रबोध व्यास को 37 हजार 705 वोट मिले थे। वहीं आम आदमी पार्टी को 8 हजार 387 वोट मिले। यहां 24 साल बाद कांग्रेस महापौर पद जीत पाई थी।

फोटो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पोस्ट कर तंज कस रहे हैं और महापौर के कांग्रेस छोड़ने की संभावना जाता रहे हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के मुताबिक तस्वीर नगरीय निकाय और प्रदेश के सभी महापौरों के बैठक के दौरान की है। जहां महापौर अजय मिश्रा बाबा के साथ अन्य 16 महापौर भी उस बैठक में शामिल हुए थे। जिस तरह की बातें की जा रही हैं कि वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा सकते हैं। वास्तविकता में ऐसा कुछ भी नहीं है। महापौर के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की बातें अफवाह हैं।

जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को भोपाल में महापौर परिषद की एक बैठक थी। जिसकी कुछ तस्वीरें भी महापौर अजय मिश्रा बाबा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के साथ अपनी फोटो शेयर की है। हालांकि उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की तस्वीर नहीं शेयर की है। तस्वीर पर चर्चा तब हुई जब तस्वीर वायरल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *