Fire broke out in a house in Narsinghpur, food grains and electronic equipment burnt | नरसिंहपुर में घर में लगी आग, अनाज-इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जले: परिवार ज्वारे विसर्जन में गया था, शॉर्ट सर्किट से हादसा – Narsinghpur News Darbaritadka

Spread the love

घटना में परिवार को काफी नुकसान हुआ है।

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे एक घर में आग लग गई। इससे गुरुनानक वार्ड स्थित मकान में रखा सामान जल गया।

.

नर्मदेश्वर मंदिर के पीछे स्थित शरद कहार पिता नरेश कहार ने कहा कि घटना के वक्त हम ज्वारे विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी ये हादसा हो गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

घर का सारा सामान जला

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने घर से उठता धुआं देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक राहत दल मौके पर पहुंचा, तब तक आग काफी नुकसान कर चुकी थी।

पीड़ित परिवार घटना के बाद निराश है।

आग में घरेलू सामान, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत तमाम जरूरी वस्तुएं पूरी तरह जल गईं। पीड़ित महिला ने कहा मेरा बेटा नल फिटिंग का काम करता है। उसका मशीनें भी आगजनी में जल गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *