Luxury BJP office inaugurated in Balaghat | बालाघाट में लग्जरी भाजपा कार्यालय का उद्घाटन: एसी कॉन्फ्रेंस रूम से लेकर मोर्चों के लिए अलग कक्ष, स्थापना दिवस पर पढ़ी हनुमान चालीसा – Balaghat (Madhya Pradesh) News Darbaritadka

Spread the love

बालाघाट में भाजपा कार्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। पार्टी के स्थापना दिवस पर सांसद भारती पारधी और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इन सुविधाओं का उद्घाटन किया।

.

कार्यालय में वातानुकूलित कॉन्फ्रेंस रूम की सुविधा जोड़ी गई है। मंडल अध्यक्षों और विभिन्न मोर्चों के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए हैं। स्थापना दिवस की शुरुआत हनुमान चालीसा के पाठ से हुई। दोपहर में भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे और पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मां भारती, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण किया।

कार्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें जनसंघ से लेकर वर्तमान भाजपा तक की यात्रा को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में पार्टी का समर्पण और सरकार की उपलब्धियां भी प्रदर्शित की गई हैं।

भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि नया तकनीकी युक्त कार्यालय जनता और कार्यकर्ताओं के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं को पार्टी का इतिहास जानने का मौका देता है। यह राष्ट्र निर्माण और जनसेवा के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वरिष्ठ नेताओं ने ‘सशक्त भाजपा, सशक्त भारत’ के विचार को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

सभी कक्षों में वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे

पहले बालाघाट भाजपा कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा, भाजपा के मंडल अध्यक्षों के जिला कार्यालय में बैठने के कक्ष की व्यवस्था और विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के लिए कोई बैठक कक्ष नहीं था। इन सब सुविधाओं के साथ ही सभी कक्षों को वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। अध्यक्ष अब वीडियो क्रांफेंसिंग के माध्यम से जिले के 1670 बूथ अध्यक्षों से सीधे वीडियो क्रांफेंसिंग के माध्यम से पार्टी के कार्यक्रमों और निर्देशों को पहुंचा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *