अगर दिख जाए ये कीड़ा तो फौरन हो जाएं दूर, वरना छूते ही मार देगा लकवा!

Spread the love

समुद्री कोन स्नेलImage Credit source: Tammy616/E+/Getty Images

जब भी किसी जहरीले जीव की बात होती है, तो लोगों के जेहन में सबसे पहले किंग कोबरा (King Cobra) का खयाल आता है. ये निश्चित तौर पर एक खतरनाक और विषैला जीव है, लेकिन धरती पर इससे भी ज्यादा जहरीले जीव मौजूद हैं. उनमें से ही एक है कॉनस जियोग्राफस (Conus Geographus) समुद्री घोंघा, जिसे जियोग्राफी कोन स्नेल भी कहते हैं.

इंडो-पैसिफिक महासागर की चट्टानों के आसपास पाए जाने वाले इस छोटे से घोंघे का जहर इतना शक्तिशाली होता है कि एक बूंद भी किसी वयस्क इंसान की जान लेने के लिए काफी है. जियोग्राफी कोन स्नेल अपने शिकार को लकवाग्रस्त करने के लिए एक खास तरह का जहर (Conotoxin) छोड़ता है.

इसलिए है घातक

यह कितना घातक होता है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बिच्छू अपने शिकार को मारने के लिए जितना जहर छोड़ता है, जियोग्राफी कोन स्नेल उससे 10 गुना कम जहर से अपने शिकार की मौत का कारण बन सकता है. यही वजह है कि इसे दुनिया के सबसे खतरनाक और जहरीले जीवों में लिस्ट किया गया है. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो, देखकर भड़के लोग

ऐसे करता है शिकार

यह घोंघा अपने शिकार पर नुकीले डंक से वार करता है, जिससे शिकार तुरंत लकवाग्रस्त हो जाता है. इसलिए अगर आप कहीं भी इस खूबसूरत लेकिन बेहद खतरनाक जीव को देखें, तो फौरन उससे दूर हो जाएं. क्योंकि, यह आपकी जान भी ले सकता है. ये भी देखें: Viral: अनोखा चर्च, जहां होती है कुश्ती, जबड़े तोड़ते हैं पहलवान! शॉकिंग है वजह

नहीं बना एंटीडोट

डरा देने वाली बात ये है कि इस घोंघे के जहर का कोई तोड़ नहीं है. अभी तक इसका कोई एंटीडोट नहीं बना है, जिससे इसके काटने पर पीड़ित का बचना मुश्किल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समुद्री घोंघे के जहर से कई गोताखोरों की मौत हो चुकी है. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *