पीएम नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल(शुक्रवार) को अशोकनगर के ईसागढ़ तहसील का दौरा करेंगे। दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नागर विमानन मंत्रालय ने श्री आनंदपुर धाम ईसागढ़ के 10 किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है
.
नियम उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन लगातार क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियम तोड़ने वालों पर वायुयान अधिनियम 1934 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन पर रहेगा प्रतिबंध
प्रशासन ने बताया कि दो दिनों तक ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
Leave a Reply
Cancel reply