Gwalior’s Rupeshkant first in chess competition | शतरंज स्पर्धा में ग्वालियर के रुपेशकांत प्रथम: सीहोर में स्व. रेखा तोमर स्मृति शतरंज प्रतियोगिता; अनंत जोशी दूसरे और शुभम तीसरे स्थान पर रहे – Sehore News Darbaritadka

Spread the love

सीहोर जिला शतरंज संघ द्वारा स्व. रेखा तोमर की स्मृति में आयोजित ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता में कुल सात राउंड खेले गए। एसपी शुक्ला ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्

.

प्रतियोगिता में प्रत्येक जीत पर 1 अंक और ड्रॉ पर 0.5 अंक दिए गए। ग्वालियर के रुपेश कांत ने 6.5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। सीहोर के अनंत जोशी 6 अंकों के साथ दूसरे और शुभम विश्वकर्मा 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

आदित्य उपाध्याय और सपन राठौर (नरसिंहगढ़) ने 5.5 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। हिमांशु रावत, पुष्पराज सिंह उमठ, सुनील चौरसिया, चिराग मालवीय और राजवीर यादव ने 5-5 अंक हासिल किए। विजेताओं को पुरस्कार एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने प्रदान किए। प्रथम स्थान पर 7 हजार, द्वितीय पर 5 हजार और तृतीय स्थान पर 3 हजार रुपये की सम्मान निधि दी गई। कार्यक्रम में डॉ एसएस तोमर, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सिसोदिया और सचिव महेन्द्र व्यास उपस्थित रहे।

ओपन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *