52 year old tradition in Ashoknagar on Ramnavami | अशोकनगर में रामनवमी पर 52 साल पुरानी परंपरा: 70 किलो के चांदी के विमान में विराजे राम, बैलगाड़ी पर निकली भव्य शोभायात्रा – Ashoknagar News Darbaritadka

Spread the love

अशोकनगर में रामनवमी के अवसर पर शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों में धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला। रविवार सुबह से ही मंदिरों में पूजा-पाठ और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

.

शहर के सराफा बाजार स्थित भगवान राम मंदिर में विशेष आयोजन हुआ। दिनभर पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का क्रम चलता रहा। दोपहर 3 बजे से निकली शोभायात्रा में सबसे बड़ा आकर्षण रहा 70 किलो वजनी चांदी का विमान, जिसमें भगवान श्रीराम को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया गया।

श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते हुए नृत्य और भक्ति में लीन नजर आए। शोभायात्रा में पारंपरिक बैलगाड़ी, झांकियां और शानदार साज-सज्जा ने लोगों का मन मोह लिया।

शहर के प्रमुख मार्गों से निकली यात्रा, महाआरती के साथ समापन

शोभायात्रा हनुमान मंदिर सराफा बाजार से प्रारंभ होकर सुभाष गंज, स्टेशन रोड, गांधी पार्क, शीतला माता मंदिर, मोती मोहल्ला, पुराना बाजार और पटेल पार्क होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। यात्रा के समापन पर शाम को भव्य महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

शोभायात्रा के दौरान मार्ग में अखाड़ा कलाकारों द्वारा विशेष शारीरिक प्रदर्शन किए गए। महेंद्र भारद्वाज गुरु और अन्य पहलवानों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।

52 साल पुरानी परंपरा

अशोकनगर में रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा करीब 52 वर्ष पुरानी है। प्रारंभ में हनुमान ट्रस्ट के पदाधिकारी बैलगाड़ी पर झांकी निकाला करते थे। इसके बाद लकड़ी के छोटे रथ, फिर बड़े रथ और अब चांदी के विमान में भगवान को नगर भ्रमण कराने की नई परंपरा जुड़ गई है, जिसे श्रद्धालु बड़े उत्साह से स्वीकार कर रहे हैं।

देखें शोभायात्रा की तस्वीरें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *