BJP’s foundation day was celebrated in Vidisha | विदिशा में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया: विधायक ने किया ध्वजारोहण, पार्टी की यात्रा दर्शाती प्रदर्शनी लगाई गई – Vidisha News Darbaritadka

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी का 44वां स्थापना दिवस रविवार को विदिशा जिला कार्यालय में भव्य आयोजन के साथ मनाया गया। इस मौके पर विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पार्टी का ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई

.

पार्टी की ऐतिहासिक यात्रा को समर्पित प्रदर्शनी

स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यालय परिसर में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में पार्टी की स्थापना (1980) से लेकर वर्तमान तक की यात्रा को चित्रों, दस्तावेजों और वाक्यों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के ऐतिहासिक योगदान को प्रमुखता से दर्शाया गया।

विधायक ने जिला कार्यालय में पार्टी की झंडा फहराया।

भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भाजपा की स्थापना 1980 में मुंबई अधिवेशन में हुई थी, और अटल बिहारी वाजपेयी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। वाजपेयी जी द्वारा दिया गया नारा “अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा” आज भी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

पार्टी नेताओं ने कहा कि अटल जी द्वारा रखी गई सुशासन की नींव आज भी मजबूत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *