बुरहानपुर के लालबाग रोड स्थित गोपाल नगर और अर्जुन नगर के पास रविवार दोपहर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ।
.
जानकारी के मुताबिक, स्कूटी गोपाल नगर निवासी मिठाई और नमकीन दुकान के संचालक रमेश मिसाल की थी। घटना के समय स्कूटी सड़क किनारे खड़ी हुई थी। अचानक उसमें धुआं उठा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी स्कूटी जलकर राख हो गई। मौके पर मौजूद लोग केवल दूर से तमाशबीन बने रहे, क्योंकि आग की तीव्रता काफी ज्यादा थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के कारण आग लगी हो सकती है। आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया। केवल सामने का कुछ हिस्सा और लोहे के पार्ट्स का ढांचा ही बचा रह गया।
स्कूटी पूरी तरह जल गया, सिर्फ लोहे के पार्ट्स का ढांचा ही बचा रहा।
Leave a Reply
Cancel reply