In Anuppur, a city council employee was cheated of Rs 80,000 | अनूपपुर में नगर परिषद कर्मचारी से 80 हजार की ठगी: फर्जी मौसा बनकर फोन पे से करवाई ऑनलाइन पेमेंट – Anuppur News Darbaritadka

Spread the love

अनूपपुर में साइबर ठगों ने एक नगर परिषद कर्मचारी से 80 हजार की ठगी को अंजाम दिया। रामनगर थाना क्षेत्र के हंस नगर डोला निवासी गोकरण गोस्वामी से ठगों ने फर्जी मौसा ठगी की।

.

गोकरण नगर परिषद डोला में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं। उनकी मासिक आय महज 7 हजार रुपए है। उन्होंने कई सालों में धीरे-धीरे 91 हजार रुपए अपने खाते में जमा किए थे।

सर्वे के दौरान फ्रॉड ने मौसा बनकर किया

शनिवार को गोकरण नगर परिषद का सर्वे कार्य कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक फोन आया जिसमें कॉलर ने खुद को गुड्डी के घर वाला मौसा बताया। ठग ने कहा कि वह गोकरण के फोनपे में पैसे डाल रहा है। उसने कहा कि उसके फोनपे से उसके दोस्त को पैसे नहीं जा रहे हैं।

ठग ने गोकरण को फर्जी एसएमएस भेजा जिसमें पैसों के आने का मैसेज था। इसके बाद ठग ने अलग-अलग नंबरों पर चार बार में कुल 80 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पहले 20 हजार, फिर 15 हजार, फिर 25 हजार और आखिर में 20 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए।

जब गोकरण को शक हुआ तो उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया। खाते में सिर्फ 11 हजार रुपए बचे थे। उन्होंने यह राशि अपने भाई के खाते में ट्रांसफर की। फिर मां को पूरी बात बताई और रामनगर थाने पहुंचकर साइबर पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *