Chief Minister Mohan Yadav will come to Narmadapuram today | आज नर्मदापुरम आएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव: करीब 30 मिनट रहेंगे, दादा गुरु से भेंट करेंगे; प्रशासन की तैयारियां पूरी – narmadapuram (hoshangabad) News Darbaritadka

Spread the love

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नर्मदापुरम का अल्प प्रवास करेंगे। वे सुबह 10:55 बजे नर्मदापुरम पहुंचेंगे, जहां राम नवमी के अवसर पर दादा गुरु भैयाजी सरकार से दादा दरबार कुटी पर भेंट करेंगे।

.

शनिवार शाम को तय हुए इस अचानक कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसपीएम ग्राउंड पर हेलीपैड तैयार किया गया है। मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री लगभग 35 मिनट के प्रवास के बाद 11:30 बजे मैहर के लिए रवाना होंगे, जहां वे मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे। इसके बाद उनका अमरपाटन और चित्रकूट जाने का कार्यक्रम है।

रात में जगह जगह बैरिकेड्स लगाएं गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *