गोहद चौराहे थाने पर दोनों पक्ष पहुंचे।
भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र में तीन महीने पुराने दुष्कर्म मामले को लेकर शनिवार रात पीड़िता पक्ष और आरोपी पक्ष आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फायरिंग भी की गई। इस हिंसक झड़प में जयवीर सिंह गुर्जर नामक युवक
.
राजीनामा की कोशिशें हुईं नाकाम
घटना टिकोड़ा बारहहेड के पास शनिवार देर रात हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन महीने पहले गोरमी क्षेत्र की एक युवती के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में गुरुवार और शुक्रवार को राजीनामे की कोशिशें की गईं, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई। इसी दौरान शुक्रवार को पीड़िता के पिता और एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट की गई, और पीड़िता के ताऊ के घर में आगजनी की घटना भी सामने आई।
फिर हुई झड़प और गोलीबारी
शनिवार रात पीड़िता का परिवार लोडिंग वाहन से एक रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी रास्ते में आरोपी पक्ष की स्कॉर्पियो से आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट और फायरिंग में तब्दील हो गई। इस झड़प में जयवीर सिंह गुर्जर नामक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही गोहद चौराहा, मालनपुर और मेहगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू में किया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की और हिंसा न भड़के।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया कि, “मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्ष थाने पर मौजूद हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम पर सतर्क निगरानी रख रही है।”
Leave a Reply
Cancel reply