राजगढ़ में नवरात्रि के दौरान फूलों की कीमतों में तेज उछाल देखा जा रहा है। अष्टमी और रामनवमी के मौके पर देवी मंदिरों में चढ़ावे के लिए फूलों की मांग बढ़ने से दाम तीन गुना तक पहुंच गए हैं।
.
गुलाब 200 रुपए किलो, नोरंगा और बिजली फूल भी महंगे
जानकारी के अनुसार, नवरात्र से पहले नोरंगा फूल 30 रुपए किलो बिक रहा था, जो अब 90 रुपए किलो तक पहुंच गया है। बिजली फूल, जो आम दिनों में 40-45 रुपए किलो मिलता था, अब 120 रुपए किलो बिक रहा है।
गुलाब की कीमतों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है। पहले 60–70 रुपए किलो में मिलने वाला गुलाब अब 180–200 रुपए किलो तक बिक रहा है।
15 की जगह 30 रुपए में बिक रहीं मालाएं
स्थानीय फूल विक्रेता ललित मालाकार ने बताया कि कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर फूल मालाओं पर भी पड़ा है। पहले जो माला 15 रुपए में मिलती थी, अब वही 20 से 30 रुपए तक बिक रही है।
30 रुपए किलो बिकने वाले फूलों के दाम 90 रुपए तक पहुंचे।
Leave a Reply
Cancel reply