अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव प्रॉपर्टी के मामले में मध्यप्रदेश के सभी आईएएस अफसरों में टॉप पर हैं। उनके नाम सबसे ज्यादा 19.50 करोड़ रुपए मूल्य की प्रॉपर्टी है। वहीं, कलेक्टरों में टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय अव्वल हैं। उनके पास 6.20 करोड़ करोड़ की प
.
ये फैक्ट आईएएस अफसरों द्वारा केंद्र सरकार को दी गई जानकारी में सामने आए हैं। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) दिए गए ब्योरे में अफसरों ने बताया है कि उनके नाम किस तरह की प्रॉपर्टी है, कहां है और उसकी मौजूदा कीमत क्या है?
31 दिसंबर 2024 की स्थिति मध्यप्रदेश कैडर के 388 आईएएस अफसरों ने प्रॉपर्टी का ब्योरा दिया है। इनमें चार अफसर रिटायर हो चुके हैं।
दैनिक भास्कर ने सभी की प्रॉपर्टी का ब्योरा खंगाला। पढ़िए ये रिपोर्ट-
एमपी के 231 आईएएस अफसरों के पास खेती की जमीन प्रदेश के 231 आईएएस अफसरों के पास खेती की जमीन है। उप सचिव प्रताप नारायण यादव के पास सबसे अधिक खेती की जमीन है। इनके पास कुल… हेक्टेयर कृषि भूमि है। अधिकतर जमीनें … टीकमगढ़ जिले में है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल दूसरे नंबर पर हैं।
दिवंगत आईएएस के बेटे टी प्रतीक राव के पास आठ करोड़ की प्रॉपर्टी जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में दिवंगत आईएएस टी धर्माराव के बेटे टी प्रतीक राव भी पैतृक संपत्ति के मामले में अन्य आईएएस अफसरों से आगे हैं। इनके पास 7 प्लाट, 2 फ्लैट और एक आफिस है जिसकी कीमत 8 करोड़ 40 लाख 26 हजार रुपए है। संपत्ति की जानकारी प्रतीक राव ने खुद दी है।
(नोट: कई अफसरों ने अपनी संपत्ति का वर्तमान मूल्य नहीं बताया है, लेकिन खरीदी के समय की कीमत बताई है। ऐसे अफसरों की संपत्ति की खरीदी की कीमत को ही वर्तमान मूल्य मानकर गणना की गई है।)
Leave a Reply
Cancel reply