शख्स ने सीमेंट और ईंट से तैयार किया रॉयल पलंग, कलाकारी के आगे फेल हो जाएंगे अच्छे-अच्छे कारपेंटर

Spread the love

शख्स ने सीमेंट और ईंट से तैयार किया रॉयल बेड

कुछ लोगों के भीतर गजब की कलाकारी होती है, जो अपने टैलेंट से लोगों को हैरान कर देते हैं. इन टैलेंटेड लोगों के वीडियो जब कभी सोशल मीडिया पर लोगों के सामने आते हैं तो वह फौरन ही वायरल हो जाते हैं. फिलहाल एक ऐसे ही बंदे का वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें उसने सीमेंट से ऐसा बेड बनाया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी कमेंट सेक्शन में पक्का इस कारीगर का नंबर मांग बैठेंगे.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि अपने यहां बनने वाले बेड लकड़ियों से बनाए जाते हैं और हर किसी की ये कोशिश रहती है कि बेड इतना मजबूत और शानदार हो कि लोगों की आंखें वही टिक जाए. वैसे इन दिनों जिस लेवल का बेड बनाया जा रहा है, उसे देखने के बाद यकीन मानिए आपकी नजरें इसी बिस्तर पर ठहर जाएंगी. ये बेड देखने में न सिर्फ मजबूत बल्कि बेहद आकर्षक भी नजर आ रहा है. इस बेड की सबसे अच्छी चीज ये है कि इस पर एकदम रॉयल नक्काशी की गई है. जो इसे एस्थेटिक लुक दे रही है .

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स कमरे में ईंट और सीमेंट का बेड को तैयार कर रहा है. ये दिखने में इतना जबरदस्त लग रहा है, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आपकी निगाहें भी इस पर ठहर जाएंगी. शख्स ने इस ढांचे को बिल्कुल बेड का रूप दिया है, जो इसे एकदम अट्रैक्टिव लुक दे रहा है और इसकी खूबसूरती को काफी ज्यादा बढ़ा रहा है. यही कारण है कि इस वीडियो को ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जा रहा है बल्कि जमकर शेयर भी किया जा रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर mdasad6102 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि प्लीज मुझे इस कारीगर का नंबर दे दो…जिससे मैं भी अपने घर में ऐसा बेड बनवा सकू.’ वहीं दूसरे ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि ये पक्का राजा-महाराजा के समय का कारीगर है.’ एक अन्य ने लिखा कि बेड को बंदे ने शानदार लुक दिया है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *