परफ्यूम की दुर्गंध से महिला हुई खुंखार, गुस्से में एयर होस्टेस को काटा दांत

Spread the love

यात्री ने एयर होस्टेस को काट लिया दांत Image Credit source: Social Media

आज के समय में सफर के लिए हर किसी की पहली पसंद फ्लाइट ही होती है, जिस पर बैठकर वो आराम से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाते हैं. हालांकि कई बार यहां कुछ लोग ऐसे टकरा जाते हैं, जिन्हें क्लेश के करने का सिर्फ बहाना चाहिए होता है और ये लोग सबके सामने क्लेश करना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों चीन के सामने आया है. जहां एक महिला की लड़ाई चलती फ्लाइट में हो जाती है. जिसे देखने के बाद हर कोई यहां हैरान नजर आ रहा है.

वायरल हो रहा है ये वीडियो चीन की फ्लाइट का है, जिसमें महिला को अपनी एक साथी पैसेंजर का लगाया हुआ परफ्यूम पसंद नहीं आया. जिसके बाद उसने कुछ ऐसा किया की पूरे फलाइट में क्लेश शुरू हो गया. हैरान करने वाला ये मामला चीन के शेनझेन से जिंगडेझेन जा रही शेनझेन एयरलाइंस का है. दरअसल एक अप्रैल को शेनझेन से फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद एक यात्री ने शिकायत की कि दूसरे पैसेंजर से बदबू आ रही है और फिर उसने उसपर परफ्यूम छिड़कना शुरू कर दिया. जिससे बात इतनी आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

यहां देखिए वीडियो

हालांकि एक केबिन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक फ्लाइट अटेंडेंट बीचबचाव करने आई तो उनमें से एक यात्री ने उनके हाथ पर दांत काट लिया. हालांकि उसे समय रहते ही डॉक्टर के पास ले जाया गया है. जहां से मेडिकल अपडेट ये आया है कि अब उसकी हालत एकदम सही है. इस घटना को लेकर एयरलाइंस ने जवाब देते हुए लिखा कि 1 अप्रैल को ZH9539 शेन्जेन-जिंगडेजेन फ्लाइट के टेकऑफ करते ही ये विवाद शुरू हो गया. हालांकि हम लोगों ने मामले को सुलझाकर ये केस पुलिस को हैंडओवर कर दिया है. शेन्जेन एयरलाइंस यात्रियों और कर्मचारियों के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिए हर संभव प्रयास करती है.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा कि इस दुनिया में कैसे-कैसे लोग है भाई. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरह की हरकत फ्लाइट में कौन करता है भाई.’ एक अन्य ने लिखा कि बताओ यार इसमें फ्लाइट अटेंडेट की क्या गलती थी यार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *