A young man committed suicide in a shop in Ranjir | रानगिर में युवक ने दुकान में किया सुसाइड: फंदे पर झूलता मिला शव, बोरई गांव का रहने वाला था – Sagar News Darbaritadka

Spread the love

पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाते हुए।

सागर में रहली थाना क्षेत्र के रानगिर में युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। शव फंदे पर झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बनवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए रहली अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान चंद्रभान पिता पुरुषोत्तम नागर उम्र 28 साल निवा

.

आसपास के लोगों ने बताया कि चंद्रभान रानगिर मेले में दुकान खोलने के लिए आया था। दुकान लेकर रह रहा था। इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते उसने गुरुवार रात फंदा लगा लिया। मामले में रहली पुलिस प्रकरण दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिवार वालों के बयान लिए जाएंगे।

दरअसल, सागर के प्रसिद्ध क्षेत्र रानगिर में नवरात्रि के चलते मेला लगता है। यहां जिलेभर से दुकानदार पहुंचते हैं। साथ ही नौ दिन तक भक्तों की भीड़ उमड़ती है। मेले के चलते मृतक चंद्रभान भी मेले में दुकान लगाने के लिए पहुंचा था। वह कई वर्षों से मेले में दुकान लगाता आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *