Vidisha may get PM Excellence Award | विदिशा को मिल सकता है पीएम एक्सीलेंस अवॉर्ड: 11 राष्ट्रीय योजनाओं के लिए देश के टॉप-10 जिलों में शामिल – Vidisha News Darbaritadka

Spread the love

विदिशा जिला प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए देश के टॉप-10 जिलों में शामिल हो गया है। जिले के 11 राष्ट्रीय कार्यक्रम इस पुरस्कार की दौड़ में हैं। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक की।

.

बैठक में जिला पंचायत सीईओ भी मौजूद रहे। सभी संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों ने अवॉर्ड से जुड़े दस्तावेजों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ इन योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। हर योजना की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों से उनकी कार्य योजना और उपलब्धियों की जानकारी ली गई।

अवार्ड के लिए चयनित योजनाओं में शामिल हैं-

– पीएचई विभाग की हर घर जल योजना

– ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण)

– स्वास्थ्य विभाग का मिशन इंद्रधनुष और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

– नगर पालिका की पीएम स्वनिधि

– महिला एवं बाल विकास की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और सक्षम आंगनबाड़ी

– कृषि और पशुपालन विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड योजना

– आईटीआई की पीएम विश्वकर्मा योजना

– विद्युत विभाग की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *