Burhanpur collector heard the problems of the villagers | बुरहानपुर कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं: हल्दी प्रसंस्करण का लिया जायजा; पांगरी सिंचाई परियोजना से 3200 किसानों को होगा लाभ ​​​​​​​ – Burhanpur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

15 गांवों के किसान होंगे लाभान्वित।

बुरहानपुर के कलेक्टर हर्ष सिंह ने गुरुवार को खकनार विकासखंड का दौरा किया। उन्होंने डोइफोड़िया, पांगरी, खकनार और दाहिन्दा गांव में चल रहे विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

.

कलेक्टर ने 112.50 करोड़ की लागत वाली पांगरी मध्यम सिंचाई परियोजना का जायजा लिया। इस परियोजना से 15 गांवों के 3 हजार 200 किसानों को लाभ मिलेगा। साथ ही 4 हजार 400 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

कलेक्टर ने 112.50 करोड़ की लागत वाली पांगरी मध्यम सिंचाई परियोजना का जायजा लिया।

हल्दी प्रसंस्करण का लिया जायजा डोईफोड़िया में व्यायाम शाला भवन का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने खेतों में जाकर किसानों की हल्दी प्रसंस्करण की प्रक्रिया भी देखी। खकनार तहसील कार्यालय में उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की। अधिकारियों को समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए।

ब्रिज साल के आखिर तक होगा पूरा दाहिन्दा से परेठा मार्ग पर बन रहे 120 मीटर लंबे हाई लेवल ब्रिज का निरीक्षण किया। एसडीओ पीएमजीएसवाय सूरज सिसौदिया के अनुसार यह ब्रिज वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इस दौरे में जनपद पंचायत सीईओ, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

खेतों में जाकर किसानों की हल्दी प्रसंस्करण की प्रक्रिया भी देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *