A truck loaded with watermelons overturned in Shajapur | शाजापुर में तरबूज से भरा ट्रक पलटा: टायर फटने से कार को टक्कर मारी, कोई हताहत नहीं; लोगों ने सड़क पर बिखरे तरबूज लूटे – shajapur (MP) News Darbaritadka

Spread the love

शाजापुर के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे 52 पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तरबूज से भरा एक आयशर ट्रक टायर फटने के बाद एक कार से टकराकर पलट गया।

.

खंडवा से दिल्ली जा रहे ट्रक के ड्राइवर राहुल ने बताया कि शाजापुर बायपास पर पतोली गांव के पास ट्रक का टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। पहले आगे चल रही कार को टक्कर मारी और फिर पलट गया।

कार के ड्राइवर रमेशचंद्र गुर्जर ने बताया कि वह जैसे ही बाईपास से मुख्य मार्ग पर आए, पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। कार में चार महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। सौभाग्य से कार और ट्रक में सवार किसी को भी चोट नहीं आई।

हादसे के बाद ट्रक से तरबूज सड़क पर बिखर गए। आसपास के लोग तरबूज लूटकर ले गए। सूचना मिलते ही डायल 100 और लालघाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सड़क को साफ करवाया।

वहीं लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे का कहना है की घटना की जानकारी मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची है। और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *