कहीं हल्की बूंदाबांदी, कहीं तेज पानी गिरा।
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के कारण जिले में पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार की देर रात आकाश में गरज-चमक के साथ बादल छा गए। करीब एक घंटे तक आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ इलाकों में तेज बारिश तो कहीं हल्की बौछारें पड़ीं। अशोकनगर
.
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुमान के अनुसार, आज और कल भी इसी तरह का मौसम रहेगा। गरज-चमक के साथ तेज आंधी और बारिश की संभावना है। हवाओं की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। गुरुवार की सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है।
‘आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम’ राहत की बात ये है कि इस मौसमी बदलाव से किसानों को कोई विशेष नुकसान नहीं होगा। अधिकतर किसान अपनी फसल काट कर पहले ही खेतों तक पहुंचा चुके हैं। मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति शुक्रवार तक बनी रह सकती है।
Leave a Reply
Cancel reply