Fraud in the name of making Ayushman card in Rewa | रीवा में आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी: महिला को 6 हजार दिलाने का दिया झांसा, मोबाइल और दस्तावेज लेकर हुआ फरार – Rewa News Darbaritadka

Spread the love

महिला ने पुलिस से शिकायत की है।

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चोरों के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं। ताजा मामला आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर ठगी का है, जहां एक ठग ने महिला को 6,000 रुपए दिलाने का झांसा देकर उसका मोबाइल और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए।

.

पीड़ित महिला शकुंतला गोस्वामी ने बताया कि उनकी भांजी पुष्पा गोस्वामी अस्पताल में भर्ती है। उसके इलाज के लिए वे आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहती थीं। इसी दौरान एक युवक अस्पताल के आयुष्मान काउंटर के पास पहुंचा और खुद को अस्पताल प्रबंधन का कर्मचारी बताकर उनसे बातचीत करने लगा।

युवक ने विश्वास में लेकर कहा कि मोबाइल पर ओटीपी आएगा और उन्हें फोर्थ फ्लोर पर चलना होगा। शकुंतला उसके साथ जाने लगीं, लेकिन रास्ते में युवक ने कहा कि दरवाजे से एंट्री नहीं है, इसलिए वहीं रुकने को कहा। उसने भरोसा दिलाया कि वह आयुष्मान कार्ड की प्रति लेकर आएगा, लेकिन कुछ देर बाद महिला को समझ आ गया कि वह ठग था और फरार हो चुका था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

ठगी का एहसास होते ही पीड़िता अस्पताल चौकी पहुंची, जहां से उन्हें अमहिया थाने भेजा गया। महिला ने वहां शिकायती आवेदन दिया है। इस पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *