malaika arora dating kumar sangakkara spotted during rr vs csk match ipl 2025 malaika arora boyfriend

Spread the love

Malaika Arora Dating Kumar Sangakkara: IPL के मैचों से अजब-गजब तस्वीरें सामने आती रहती हैं. बीते रविवार राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला गया, जिसमें राजस्थान ने 6 रनों से जीत दर्ज की थी. मगर CSK की हार से ज्यादा बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा चर्चा में आ गई हैं. दरअसल चेन्नई-राजस्थान मैच के दौरान मलाइका अरोड़ा को श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा के साथ बैठे देखा गया. संगाकारा, RR टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि मलाइका भी राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में दिखी हैं.

मलाइका अरोड़ा ऐसे समय में कुमार संगाकारा के साथ देखी गई हैं, जब कुछ समय पूर्व ही उनका अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हुआ है. अर्जुन खुले तौर पर कह चुके हैं कि वो अब सिंगल हैं, लेकिन मलाइका ने अभी तक इस विषय पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. ऐसे में श्रीलंकाई दिग्गज के साथ उनका नजर आना, डेटिंग की अफवाहों को तूल दे रहा है. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मलाइका का राजस्थान रॉयल्स टीम से कोई कनेक्शन नहीं है, फिर भी उनका RR की जर्सी पहनना और संगाकारा के साथ नजर आना कुछ संकेत जरूर दे रहा है.

राजस्थान ने दर्ज की पहली जीत

राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 के अपने पहले दोनों मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब आखिरकार उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हराकर मौजूदा सीजन में पहली जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान की जीत में सबसे बड़ा योगदान नीतीश राणा का रहा, जिन्होंने मैच में 36 गेंद में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल महफिल लूटी. उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के भी लगाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. जवाब में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रन जरूर बनाए, लेकिन अपनी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर सके.

यह भी पढ़ें:

एमएस धोनी ने दिखाई दरियादिली, बैसाखी का सहारा लेने को मजबूर राहुल द्रविड़ का हाल जानने पहुंचे; देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *