Shreya Ghoshal’s performance on New Year, a shape created in a drone show | उज्जैन के आसमान में 1,000 ड्रोन से महाकाल की झलक: विक्रमोत्सव में दिखा भव्य नजारा; सिंगर श्रेया घोषाल की प्रस्तुति ने बांधा समा – Ujjain News Darbaritadka

Spread the love

उज्जैन में वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर रविवार को विक्रमोत्सव में गायिका श्रेया घोषाल ने शिप्रा नदी पर बने मंच से शानदार प्रस्तुति दी। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने विक्रम पंचांग विमोचन किया। इस अवसर पर मौके में

.

सीएम ने बताई विक्रमादित्य राज्य की खूबियां

सीएम मोहन यादव ने मंच से विक्रमादित्य के राज्य की खूबियां बताई। कहा कि देश में न्याय दिलाने के लिए पुराने आईपीसी और सीआरपीसी की धाराएं खत्म कर दी गई। मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि कितना गलत लगता था कि अंग्रेजों के काल में न्याय की देवी की आंखों पर पट्टी होती थी। हाथ में तराजू था। साेचने वाली बात है कि जिसकी आंख पर पट्टी बंधी हो उससे न्याय के मामले में शंका होती है।

15 मिनट उड़े 1 हजार ड्रोन

मंच पर से राज्यपाल के भाषण के बाद 15 मिनट का ड्रोन शो हुआ। जिसमें 1000 ड्रोन ने महाकाल, विक्रमादित्य, शिप्रा, नव वर्ष की बधाई सहित 12 फाॅर्मेशन बनाए। ड्रोन शो के दौरान मौजूद 80 हजारों लोगों ने तालियां बजाकर शो की सराहना की।

1,000 ड्रोन ने आकाश में भगवान शिव की भव्य आकृति प्रदर्शित की। साथ ही बाबा महाकाल, विक्रमादित्य का पोर्ट्रेट, शिप्रा माता, ब्रह्मांड, कृष्ण-सुदामा, सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई, वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के मनमोहक फॉर्मेशन बनाए।

श्रेया ने गाया रघुवर तेरी राह गाना

इसके बाद सिंगर श्रेया घोषाल ने फिल्मी गाने सुनाए। श्रेया घोषाल ने जय महाकाल का उद्घोष किया। इसके बाद वह ओ सजना, बहारा-बहारा, ओ पालन हारी, रघुवर तेरी राह जैसे गीत सुनातीं गईं।

तस्वीरों में देखिए विक्रम उत्सव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *