sunrisers hyderabad threatens to change home ground amid dispute with hyderabad cricket association bcci ipl 2025

Spread the love

SRH Threatens Change Home Ground: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 में अपना होम ग्राउंड शिफ्ट करने की धमकी दी है. दरअसल टिकटों की बिक्री को लेकर SRH फ्रैंचाइजी और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) आमने-सामने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मैनेजर ने एचसीए के कोषाध्यक्ष, सीजे श्रीनिवास को एक पत्र लिखा जिसमें साफ कहा गया कि SRH की टीम किसी हालत में एचसीए की दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पत्र में विशेष रूप से HCA के प्रेसिडेंट जगन मोहन राव पर निशाना साधा गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से दावा किया गया कि एचसीए अधिकारियों का खराब बर्ताव साल 2024 में शुरू हुआ था. बताया गया कि गुरुवार, 27 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में SRH vs LSG मैच खेला गया था, जिसमें हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने VIP बॉक्स को बुक कर लिया था.

नियमों का उल्लंघन कर रहा HCA

सनराइजर्स हैदराबाद ने कई हिस्सेदारों के साथ एग्रीमेंट साइन किया है, जिसके तहत टीम लाभकारियों को 3,900 टिकट उपलब्ध करवाने होते हैं. इनमें से VIP बॉक्स के 50 टिकट एचसीए को आवंटित हैं, लेकिन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने दूसरे वीआईपी बॉक्स में भी 20 टिकटों की मांग की थी. जब इस मांग को अस्वीकार किया गया तो कह दिया गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मैच के दौरान VIP बॉक्स को घेर लिया गया है.

होम ग्राउंड कर देंगे शिफ्ट…

सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजर ने कहा कि एचसीए के प्रेसिडेंट ने टीम के स्टाफ को कई बार धमकी दी है. मैनेजर ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब फ्री टिकटों को लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. कोषाध्यक्ष को लिखे गए पत्र में साफ किया गया है कि SRH टीम अपना होम ग्राउंड बदल सकती है और अगर HCA का बर्ताव नहीं बदला तो इस संबंध में BCCI से शिकायत कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:

RR vs CSK: धोनी-अश्विन का ‘मास्टरप्लान’, खड़े-खड़े देखते रह गए नीतीश राणा; स्टंपिंग से फैंस को बनाया दीवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *