Hardik Pandya himself told the reason for the defeat against Gujarat know what the MI captain said

Spread the love

GT vs MI, Hardik Pandya, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस की जीत का खाता नहीं खुला है. शनिवार को आईपीएल 2025 के 9वें मुकाबले में MI को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात ने पहले खेलने के बाद 196 रन बनाए और जवाब में मुंबई 160 रन ही बना सकी. मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार का सबसे बड़ा कारण खुद बताया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात के खिलाफ हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की और पेशेवर रवैया नहीं दिखाया. 

गुजरात के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम प्रसिद्ध कृष्णा (18 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद सिराज (34 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच तीसरे विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी. 

टाइटंस ने इससे पहले साई सुदर्शन की 41 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 63 रन की पारी व कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 78 और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 196 रन बनाए.

MI कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, “कुछ गलतियां हुईं, हम मैदान में पेशेवर नहीं थे, जिसकी वजह से हमें शायद 20-25 रन का नुकसान हुआ. उन्होंने (गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों) पावरप्ले में सही काम किया, उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले शॉट नहीं खेले, उन्होंने काफी रन बनाए और इससे हम बैकफुट पर आ गए.”

उन्होंने आगे कहा, “अभी शुरुआती चरण है, लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे. जब इतना अधिक असमान उछाल होता है तो बल्लेबाज के तौर पर यह मुश्किल हो जाता है. उन्होंने मेरे साथ भी ऐसा ही किया (जो मैंने गेंदबाज के तौर पर किया).”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *