ग्वालियर में एक ट्रक ड्राइवर द्वारा की गई चार लाख रुपए की इलायची चोरी का पनिहार थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ड्राइवर शुभम झा ने ट्रक खराब होने की झूठी सूचना देकर चोरी को अंजाम दिया था।
.
महावीर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर अभिषेक भदौरिया के अनुसार, 22 मार्च को ड्राइवर शुभम झा मुंबई के लिए 1867 बोरी तिल्ली और 40 बोरी इलायची लेकर निकला था। पनिहार इलाके में पहुंचने पर उसने ट्रक खराब होने की सूचना दी। अगले दिन जब दूसरे ट्रक से माल शिफ्ट किया गया, तो चार बोरी इलायची गायब मिली।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ड्राइवर के बयान संदिग्ध थे। दो दिन की कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। चोरी की गई दो क्विंटल इलायची में से पुलिस ने सवा क्विंटल बरामद कर लिया है। बाकी माल की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है। इस मामले में क्लीनर अभी फरार है।
Leave a Reply
Cancel reply