Rashmika Mandanna flaunts her engagement ring Jayammu NischayammuRaa with Jagapathi | रश्मिका मंदाना ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी!: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के लिए जगपति बाबू के टॉक शो में पहुंचीं एक्ट्रेस

Spread the love

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रश्मिका मंदाना इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के लिए एक्टर जगपति बाबू के टॉक शो जयम्मु निश्चयमु रा में पहुंचीं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस का मानना है कि यह एक्ट्रेस की सगाई की अंगूठी हो सकती है।

प्रोमो वीडियो में जगपति रश्मिका से पूछते हैं, विजय देवरकोंडा से दोस्ती, विजय सेतुपति की फैन और थलापति विजय की ऑलटाइम फैन? तो ऐसा लगता है कि आप ‘विजयम’ (सफलता) और विजय की मालिक हैं।

इतना ही नहीं, जब जगपति बाबू ने रश्मिका से यह पूछा कि उन्होंने जो ये अंगूठियां पहनी हैं, क्या इससे उनके सेंटीमेंट्स जुड़े हैं, तो रश्मिका ने कहा, ये सभी बहुत जरूरी अंगूठियां हैं। ऐसे में जगपति बाबू ने कहा, लेकिन मुझे यकीन है कि इनमें से एक अंगूठी आपकी पसंदीदा है और इसका अपना इतिहास है। हालांकि, इस दौरान एक्ट्रेस मुस्कुराती नजर आईं। लेकिन उन्होंने कहा कुछ नहीं।

परिवार की मौजूदगी में हुई थी सगाई

गौरतलब है कि हाल ही में एम9 न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रश्मिका मंदाना और एक्टर विजय देवरकोंडा ने सगाई कर ली है। यह सगाई दोनों परिवारों और कलाकारों के केवल करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी।

विजय और रश्मिका लंबे समय से एक-दूसरे के करीब हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया और न ही सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात की।

रश्मिका मंदाना ने 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद उन्होंने ‘अंजनी पुत्रा’ और ‘चमक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। 2018 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘चालो’ से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, जो हिट रही। उसी साल आई ‘गीता गोविंदम’ ने उन्हें बड़ी पहचान मिली।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *