6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिग बॉस 19 लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फरहाना, तान्या मित्तल से अमाल के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं तुम पहले तो शायद अमाल को भाई नहीं मानती थीं।
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि फरहाना तान्या से कहती हैं, अमाल से बाहर भी दुनिया है। मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तू अमाल को भाई मानती थी। जवाब में तान्या कहती हैं, तुम लोगों को नहीं दिखता भाई।
फिर फरहाना कहती हैं, इतना किसी के पीछे मत मरो। अमाल के सामने अलग ही इंसान बन जाती हो। तान्या जवाब में कहती हैं, अमाल को लेकर मैं कंसर्न हूं।फरहाना ने कहा इतना भी कंसर्न मत दिखा कि लोगों को तू चेप दिखे। फिर तान्या कहती हैं, मेरे लिए वो मायने नहीं रखता। मैं उसका ध्यान रख रही हूं, वो मेरी खुशी है। फरहाना पूछती हैं, क्या तुम्हें अमाल को लेकर फीलिंग्स हैं?
बता दें कि सोशल मीडिया पर अमाल और तान्या की नजदीकियों को लेकर काफी चर्चा हुई थी। वहीं, सलमान खान ने वीकेंड के वार में तान्या मित्तल से पूछा था कि वह अमल मलिक के कपड़ों में क्यों घूम रही थीं। इस पर तान्या ने कहा था कि वह ‘बिग बॉस 19’ के आईटी बॉय लगते हैं। इसके अलावा अमाल ने तान्या को बहन बताया था। जबकि वीकेंड के वार में तान्या ने भी कहा था कि वह अमाल को भाई मानती हैं।
Leave a Reply
Cancel reply