Viral Video: कोबरा की इस हरकत को देखकर कंफ्यूज हुए लोग, हालत देख उड़ जाएंगे आपके होश

Spread the love

कोबरा का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: Social Media

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज़ाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हमें हैरान कर देता है. इसी कड़ी में एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक कोबरा सांप दिखाई देता है, जो अपने शिकार को निगलने के बाद अचानक उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है. लोगों का कहना है कि ये इस तरह की हरकत इसलिए कर रहा है कि क्योंकि वो अपने शिकार को निगलने में असमर्थ है.

आमतौर सांप को शिकार पकड़ते और पूरा निगलते हुए तो लोग कई बार देख चुके हैं, लेकिन उसे निगलने के बाद बाहर निकालते हुए देखना काफी असामान्य नजारा था. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के मन में कई सवाल उठे. सबसे अहम सवाल यह था कि आखिर क्यों एक कोबरा, जो अपने शिकार को बड़ी मेहनत से पकड़ता और निगलता है, उसे दोबारा बाहर निकाल देगा? क्या यह उसकी कोई कमजोरी है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है?

यहां देखिए वीडियो

विशेषज्ञों के अनुसार,जानकार बताते हैं कि सांपों का पाचन तंत्र बेहद खास होता है। वे कई दिनों तक बिना खाए रह सकते हैं और जब भी शिकार करते हैं, तो उसे पूरा निगल जाते हैं। लेकिन अगर शिकार उनके लिए खतरा बन जाए, चाहे बाहर से या अंदर से, तो वे उसे छोड़ना बेहतर समझते हैं. सांपों का शिकार को उगल देना बिल्कुल संभव है और यह कोई असामान्य बात नहीं है. दरअसल, सांप तब ऐसा करते हैं जब उन्हें खतरे का एहसास होता है.

मान लीजिए कि कोई बड़ा शिकारी अचानक सांप के करीब आ जाए, तो अपनी जान बचाने के लिए सांप पहले से निगले गए शिकार को बाहर निकाल देता है. इससे उसका शरीर हल्का हो जाता है और उसे तेजी से भागने में मदद मिलती है. इसे ही विशेषज्ञ सेल्फ-डिफेंस मैकेनिज्म यानी आत्मरक्षा का तरीका मानते हैं. इस वीडियो को इंस्टा पर sujaysnakesaver9883 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *