जारा के बैग में अलग ही सामान लेकर पहुंची मां
अपने यहां पले-बढ़े हर बच्चे को ये बात पता होती है कि हमारे यहां मम्मियों का शॉपिंग स्टाइल थोड़ा अलग ही होता है. बाहर से बैग कितना भी ब्रांडेड क्यों न हो, उसके अंदर क्या मिलेगा ये कोई नहीं जानता. अक्सर जब हम किसी फैंसी बैग को देखते हैं, तो मन में इसको लेकर हजारों ख्याल आने लगते हैं. शायद मम्मी हमारे लिए कोई नया ड्रेस लेकर आई होंगी, या फिर स्टाइलिश जूते, या कोई प्यारा-सा एक्सेसरी… दिमाग तुरंत ये प्लान बनाने लगता है कि इसे पहनकर या दिखाकर कितना मजा आएगा. लेकिन जैसे ही बैग खुलता है और जो सच्चाई सामने निकलकर आती है…वो लोगों को काफी ज्यादा हैरान करती है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. वीडियो पर लिखा है-मॉम जारा का बैग लेकर आईं तो मैं देखने गया कि उन्होंने क्या खरीदा होगा.’ क्लिप में दिखता है कि बेटी धीरे-धीरे ज़ारा के ब्राउन लोगो वाले बैग की तरफ बढ़ती है. इसको लेकर उसकी उम्मीदें बड़ी होती हैं, लेकिन जैसे ही वह झांककर देखती है, उसे अंदर कपड़े, जूते या एक्सेसरी नहीं बल्कि… ढेर सारी धनिया की पत्तियाँ मिलती हैं.
यहां देखिए वीडियो
जी हां, महंगे जारा बैग में रखी हुई ताजी धनिया. ये पल इतना ज्यादा मजेदार होता है कि देखने वाला तुरंत समझ जाता है…ये तो बिल्कुल इंडियन मॉम मूव है.’ यानी बाहर से सबकुछ बड़ा फैंसी और अंदर से पूरी तरह देसी..! वीडियो के साथ जो कैप्शन शेयर किया गया है वह भी उतना ही सटीक है-जस्ट इंडियन मॉम थिंग्स!
इस छोटे से वीडियो ने सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बना दिया कि हर किसी को अपनी माँ की याद आ गई. सच कहें तो ये सिर्फ एक क्लिप नहीं बल्कि उस जेनरेशन गैप का मज़ेदार चित्रण है जो मां-बेटी या मां-बेटे के बीच रोज़मर्रा की छोटी-छोटी बातों में दिख जाता है. लोगों के रिएक्शन इस पर और भी मजेदार रहे. एक यूजर ने लिखा, ‘मम्मी तो सब्ज़ी भी स्टाइल में खरीदती हैं..! किसी ने हंसते हुए कमेंट किया-जारा वाले धनिया.’ वहीं किसी और ने इसे क्रुएल्टी बता दिया.’

Leave a Reply
Cancel reply