गोल्डन ईगल का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: Social Media
बात अगर बाज की जाए तो इसे आसमान का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है, जो धारदार तरीके से अपने शिकार का काम तमाम करता है. आलम तो ऐसी है कि ये अपनी पैनी निगाहों से हवा में ही शिकार को देख लेता है और मौका मिलते ही उनका काम तमाम कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक बाज हिरण का शिकार कर उसे हवा में ले जाता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी चील ने अपनी तेज-तर्रार आंखों की मदद से पहले तो एक हिरण का शिकार करती है और उसके बाद उसे हवा में लेकर उड़ जाती है. ये नजारा काफी ज्यादा चौंकाने वाला है और दिखाता है कि एक बाज कितना ज्यादा खतरनाक हो सकता है. हैरानी की बात तो ये है कि वो ये काम एक झपट्टे में ही पूरा कर लेती है और हिरण को अपने पंजे में लेकर उड़ जाती है और बेचारा शिकार चाहकर भी कुछ कर नहीं पाता है.
यहां देखिए वीडियो
The terrifying beauty of wildlife.
A Thread 🧵
1. A huge eagle carrying a “Big deer “.. 😯 pic.twitter.com/1L17jRihkL
— Crazy Moments (@Crazymoments01) August 17, 2025
वैसे अगर आप देखें तो ये सीन किसी फिल्म सीन लग है. जिसे किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि खूनी परिंदे का हमला इतना तेज होता है कि हिरण का बच्चा असहाय हो जाता है और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है. अगर आप वीडियो को पूरा देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये हमारे जीवन के संघर्ष पहलुओं को भी दर्शा रहा है. ये सीन हमें समझा रहा है कि जंगल में जीवित रहने के लिए संघर्ष सबसे ज्यादा जरूरी है.
इस वीडियो को इंस्टा पर @Crazymoments01 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जो लोगों के बीच आते ही तेजी से वायरल हो गया और लोग इस पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह का सीन अपने आप में बड़ा खतरनाक है भाई. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस सीन को देखने के बाद तो मुझे फिल्म की याद आ गई. एक अन्य ने लिखा कि सच में बाज आसमान का राजा है ये वीडियो इस बात को अच्छे से साबित करने के लिए काफी है.
Leave a Reply
Cancel reply