रेलवे पुलिस अधिकारी का हैरान करने वाला वीडियो Image Credit source: Social Media
इंडियन रेलवे में अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बेटिकट यात्री मजे से ट्रेन में सफर कर जाते हैं और शिकायत होने पर घूस देकर खुद को बचा लेते हैं. हालांकि कई बार इसको लेकर तगड़ा क्लेश देखने को मिल जाता है. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है. उसे देखने के बाद यकीनन आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि यहां एक पुलिस ऑफिसर बेटिकट यात्री को ट्रेन से फेंकने कोशिश कर रहा है. जिसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि इस तरह की हरकत ट्रेन में कोई कैसे कर सकता है.
वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली के सराय रोहिल्ला जंक्शन से जोधपुर जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22482 का है. यहां B1 एसी कोच में गेट के पास GRPF और बेटिकट पैसेंजर के बीच ऐसी झड़प देखने को मिली. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल यहां एक पुलिसवाला बेटिकट पैसेंजर को ट्रेन से धक्का देने के बारे में सोचता है. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और ये वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है. इसे देखने के बाद लोगों के बीच क्लेश छिड़ गई और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट करने लगे.
यहां देखिए वीडियो
लड़का बिना टिकट के यात्रा कर रहा है तो जुर्माना कर दो!! या हमेशा की तरह रिश्वत लेकर सलटा दो!! या फिर अगले स्टेशन पर उतार दो!! मगर चलती ट्रेन से फेंकने जैसी हरक़त क्यों? वर्दी पहने हो तो ख़ुदा हो गए क्या?@RailMinIndia@RPF_INDIA @RPFCR pic.twitter.com/5HpJZ8nvHK
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 20, 2025
वीडियो में एक शख्स ट्रेन के AC कोच के पास खड़ा है और पुलिसवाला उसे लगातार पीटता नजर आ रहा है. वो उसे लगातार ट्रेन से धक्के मार रहा है और बेटिकट पैसेंजर किसी तरह खुद को अंदर खींचने का प्रयास करता देखा जा सकता है. इसी दौरान एक यात्री AC कोच का गेट खोलकर बाहर आ जाता है और पूरे मैटर को समझने की कोशिश करता है, लेकिन यहां वर्दीधारी पुलिस उसे पलटकर संभावित तौर पर कहता है कि तुम अंदर जाओ…तुम्हारा यहां कोई मैटर नहीं है.
इस क्लिप को एक्स पर @sanjayjourno नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पैसेंजर के साथ कोई इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकता है. वहीं दूसरे ने लिखा कि बस आ गए ना सभी गुंडागर्दी…ऐसा ही देखने को मिलता है. एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि पक्का इस बंदे ने रिश्वत देने के लिए मना कर दिया होगा.
Leave a Reply
Cancel reply