Viral: मेट्रो की भीड़ में हुआ गजब का किस्सा, 30 रुपये के लिए आपस में भिड़ गए लोग

Spread the love

दिल्ली मेट्रो में भीड़ के दौरान हुआ ये खेल Image Credit source: Social Media

दिल्ली मेट्रो की सवारी अपने आप में एक अनुभव है. यहां रोज लाखों लोग सफर करते हैं और अक्सर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में कुछ न कुछ अनोखा देखने या झेलने को मिल ही जाता है. हाल ही में एक यात्री ने रेडिट के r/Delhi सबरेडिट पर ऐसा ही मज़ेदार किस्सा साझा किया, जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. उसने अपने अनुभव को एक कहानी में लिखा और शीर्षक दिया कि वो एक बार जब मैं दिल्ली मेट्रो में लगभग पोल डांस करने वाला था.

यात्री ने लिखा कि वे नेशनल म्यूजियम घूमकर लौट रहे था और राजीव चौक पर इंटरचेंज किया. अब इस समय पीक ऑवर तो नहीं था, लेकिन डिब्बा फिर भी खचाखच यात्रियों से भरा हुआ था. ऐसे में वो किसी तरह वे गेट के पास खड़ा हो गया है. किनारे की ओर खड़े हो गया. वहां पहले से एक जोड़ा मौजूद था. भीड़ के कारण महिला का कंधा और हाथ बार-बार उनसे टकरा रहा था. ऐसी स्थिति में अजनबी लोगों के बीच खड़ा होना अपने आप में असहज हो जाता है.

यहां देखिए पोस्ट

That One Time I Almost Did a Pole Dance in the Delhi Metro
by
u/Plastic_Advance_7931 in
delhi

खुद को दूरी पर रखने और किसी तरह की गलतफहमी से बचने के लिए उन्होंने दोनों हाथ ऊपर उठाकर गेट के पास लगे साइड ग्लास बार को पकड़ लिया. यात्री ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा उस पल मुझे लग रहा था मानो मैं पोल डांस करने की तैयारी कर रहा हूं, जबकि असल में मैं बस कोशिश कर रहा था कि किसी को छू न जाऊं और अजीब न लगू. कुछ स्टेशनों बाद महिला के साथी ने चुपचाप उसे अपनी दूसरी ओर खड़ा कर लिया. यात्री ने राहत की सांस ली, लेकिन तभी स्थिति थोड़ी और दिलचस्प हो गई.

उन्होंने आगे लिखा कि जैसे ही मुझे लगा कि अब माहौल सामान्य है, अचानक दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इस लड़ाई की वजह जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि क्योंकि ये लड़ाई मात्र 30 रुपये के लिए हो रही थी. अब आप ही सोचिए इस तरीके से भीड़ में कोई 30 रुपये के लिए कैसे लड़ सकता है. इस मजेदार मोड़ पर उन्होंने अपनी पोस्ट का अंत करते हुए लिखा सच कहूँ तो ऐसी घटनाएँ सिर्फ़ दिल्ली मेट्रो में ही हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *