पहाड़ पर बंदे ने लगाई झाडूImage Credit source: Social Media
इंटरनेट की दुनिया में कई बार हम लोगों को ऐसी चीजें देखने को मिल जाती है. जिन्हें देखने के बाद आंखों पर बिल्कुल यकीन नहीं होता या फिर हैरानी होती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति एक हजार फीट की ऊंचाई पर झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहा है. बंदे के इस साहस को देखने के बाद ज्यादा यूजर्स इसे दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरी कह रहे हैं क्योंकि ऐसा कर पाना बड़ी ही हिम्मत की बात है क्योंकि काम तो छोड़िए यहां इंसान सांस तक नहीं ले पाता है.
वीडियो की शुरुआत में, व्यक्ति चट्टान पर खड़ा है और एक लाल रंग की झाड़ू से साफ करता दिख रहा है. नीचे फैली हरी-भरी वादियां और बादलों से ढकी आकाश दिखाता है कि वह कितनी ऊंचाई पर है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, व्यक्ति झाड़ू लगाता रहता है, मानो वह ज़मीन पर काम कर रहा हो. मजेदार बात ये है कि वीडियो के सच होने के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की गई है. लोगों ने इस पर ज्यादा कमेंट किए हैं कि यह काम कितना जोखिम भरा है और वे खुद इसे कर पाएंगे या नहीं.
यहां देखिए वीडियो
The Worlds Most Dangerous Jobs — Would YOU Dare Do Them? 🧵
1. Some people are just built different
Casually sweeping at 1,000 ft like its nothing. pic.twitter.com/37KzrhZvmr— Mohit Kumar (@mohitkumarbhai) August 21, 2025
हालाकि, इस तरह के काम में काफी ज्यादा जोखिम भरे होते हैं क्योंकि यहां आपका एक गलत कदम से आपकी जान तक जा सकती है या फिर मौसम की बिगड़ती स्थिति किसी भी समय हादसा करा सकती है. वीडियो में दिखाए गए व्यक्ति को सुरक्षा उपकरण पहने हुए नहीं देखा गया. जिसे देखने के बाद ये खतरा और ज्यादा बढ़ता नजर रहा है. हालांकि कई लोग हैं, जिनका ये कहना है कि वीडियो को शायद AI या एडिटिंग की मदद से बनाया गया होगा.
यह वीडियो कुछ दिन पहले @HowThingsWork_ अकाउंट से फॉरवर्ड किया था और लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई इस तरीके का काम छोड़ दो! जिसमें जान का खतरा हो. वहीं दूसरे ने लिखा कि यहां आपको झाड़ू लगाने को कह रहा है और इतनी मेहनत किसके लिए भाईसाहब! एक अन्य ने लिखा कि भाई कुछ भी कहो इसे देखने के बाद काफी ज्यादा डर लग रहा है.
Leave a Reply
Cancel reply