भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है. खासकर डेली ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए TVS iQube और Bajaj Chetak दो सबसे पॉपुलर ऑप्शन माने जाते हैं. ये दोनों स्कूटर किफायती भी हैं और फैमिली यूज के लिए भी डिजाइन किए गए हैं.
TVS iQube और Bajaj Chetak की कीमतों में अंतर
- Bajaj Chetak की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 1.46 लाख रुपये तक जाती है. दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 1.06 लाख से 1.40 लाख रुपये के बीच है. वहीं, TVS iQube की शुरुआती कीमत 94,434 रुपये है, जो टॉप ST वेरिएंट के लिए 1.59 लाख रुपये तक जाती है. ये कीमतें दिल्ली की हैं और शहर, वेरिएंट तथा सब्सिडी के आधार पर बदल सकती हैं.
TVS iQube और Bajaj Chetak की रेंज
- Bajaj Chetak और TVS iQube दोनों ही स्कूटर्स डेली सिटी राइड के लिए बनाए गए हैं. हालांकि, रेंज के मामले में TVS iQube थोड़ा आगे निकलता है. दरअसल, इसमें ज्यादा बैटरी का ऑप्शन मिलता है.
बैटरी और चार्जिंग का अंतर
- Bajaj Chetak में 3 से 3.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जिसे 0 से 80% तक चार्ज होने में लगभग 3 घंटे 25 मिनट लगते हैं. इसकी बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आती है, जो पानी और धूल से सुरक्षा देती है. वहीं, TVS iQube में 2.2 से 5.3 kWh तक की बैटरी ऑप्शन है, जिसे 4 से 4.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
फीचर्स में कौन आगे है?
- Bajaj Chetak एक रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन और मेटल बॉडी के साथ आता है.: इसमें 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, टच-इनेबल्ड TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रिमोट स्टार्ट, इको और स्पोर्ट्स मोड, LED लाइटिंग और सिक्वेंशियल ब्लिंकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं, TVS iQube एक मॉडर्न डिजाइन के साथ 7-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, नेविगेशन, ब्लूटूथ, Q-पार्क असिस्ट, जियोफेंसिंग, क्रैश अलर्ट, 30-32 लीटर स्टोरेज और रिवर्स मोड जैसे एडवांस फीचर्स देता है.
किसे खरीदना ज्यादा फायदेमंद रहेगा?
अगर आप प्रीमियम लुक, मेटल बॉडी और ज्यादा स्टोरेज वाला स्कूटर चाहते हैं तो Bajaj Chetak आपके लिए सही रहेगा. यह फैमिली और डेली सिटी राइड दोनों के लिए अच्छा विकल्प है. अगर आपका फोकस मॉडर्न डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी पर है तो TVS iQube बेहतर साबित होगा. दोनों स्कूटर्स की कीमत और फीचर्स करीब-करीब समान हैं.
ये भी पढ़ें: एक नए अवतार के साथ जल्द लॉन्च होगी Maruti Ertiga, जानिए पहले से कितनी बदल जाएगी?
Leave a Reply
Cancel reply