15 मिनट पहलेलेखक: हिमांशी पाण्डेय
- कॉपी लिंक
आज वाणी कपूर अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं।
दिल्ली में पली-बढ़ी वाणी कपूर आज बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने होटल में काम किया था। उनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं था और उनके पिता फिल्मों में आने के खिलाफ थे। हालांकि, उनकी मां ने सपोर्ट किया और फिर वह मुंबई आ गईं।
वाणी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और इसके बाद सीधे यशराज फिल्म्स की फिल्म साइन कर ली। उन्हें पहली ही फिल्म से पहचान तो मिली, लेकिन 2016 में रिलीज हुई बेफिक्रे में रणवीर सिंह के साथ उनके 23 किसिंग सीन ने उन्हें चर्चा में ला दिया।
कभी होटल में काम करती थीं, शूटिंग देखकर फिल्मों में आने का फैसला किया
वाणी कपूर ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) से टूरिज्म में ग्रैजुएशन करने के बाद जयपुर के ओबेरॉय होटल में इंटर्नशिप की। इसके बाद वह ITC के होटल में काम करने लगीं और यही से उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बना लिया। दरअसल, होटल में एक बार किसी फिल्म की शूटिंग हो रही थी, जिसे देखकर वाणी को फिल्मी दुनिया काफी अच्छी लगी और उन्होंने अपना आगे का करियर उसी में बनाने के बारे में सोच लिया।
नौकरी छोड़कर मॉडलिंग की, पिता थे खिलाफ
जब एक्ट्रेस ने अपने इस फैसले के बारे में परिवार को बताया तो वो काफी गुस्सा हो गए थे। वे बिल्कुल नहीं चाहते थे कि वाणी मॉडलिंग करें या फिल्मों में आए। वाणी के पिता का हमेशा से यही मानना था कि लड़कियों की जल्दी शादी कर देनी चाहिए। उनकी बड़ी बहन की तो 18 साल की उम्र में ही शादी कर दी गई थी। लेकिन वाणी ने पूरा मन बना लिया था कि वह अपना करियर फिल्मों में ही बनाएंगी। ऐसे में उन्होंने पिता के खिलाफ जाकर मॉडलिंग की शुरुआत की और नौकरी भी छोड़ दी। इस फैसले में भले ही उनके पिता ने समर्थन नहीं दिया, लेकिन उनकी मां ने उनका पूरा साथ दिया।
2013 में की पहली फिल्म, मिला बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड
वाणी ने अपना मॉडलिंग करियर एलीट मॉडल मैनेजमेंट से शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने कई जानी-मानी हस्तियों के साथ रैंप वॉक किया। इसके साथ ही वाणी लगातार फिल्मों में काम पाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी।
इसी बीच साल 2009 में वाणी ने टीवी पर डेब्यू किया। वह सोनी टेलीविजन की सीरीज स्पेशल 10 में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं। हालांकि, साल 2013 में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस से वाणी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म यशराज बैनर के तहत बनी थी। फिल्म में वाणी की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और इसी किरदार के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू से नवाजा गया।
यशराज फिल्म्स के साथ वाणी का तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट था।
सर्जरी को लेकर चर्चा में रहीं वाणी
फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के बाद वाणी सर्जरी को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। ऐसी खबरें थीं कि उन्होंने अपने होठों की सर्जरी कराई और ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए लिप फिलिंग का सहारा लिया है। हालांकि, बाद में वाणी ने इस तरह की किसी सर्जरी से साफ-साफ इनकार किया था।
बॉलीवुड में की सिर्फ एक फिल्म और साउथ में किया डेब्यू
बॉलीवुड की एक फिल्म करने के बाद वाणी ने साउथ सिनेमा की ओर रुख किया। साल 2014 में वह तमिल रोमांटिक फिल्म अहा कल्याणम में नजर आईं। यह फिल्म बॉलीवुड की बैंड बाजा बारात की रीमेक थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने तमिल भाषा भी सीखी। लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं हो सकी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। साथ ही वाणी की एक्टिंग की भी काफी आलोचना हुई।
रणवीर संग बेफिक्रे में आईं नजर, 23 किसिंग सीन से बटोरी सुर्खियां
साल 2016 में वाणी कपूर एक बार फिर यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म बेफिक्रे में नजर आईं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह थे। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपने बोल्ड कंटेंट के कारण काफी चर्चा में रही थी।
बेफिक्रे में वाणी ने रणवीर सिंह के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कुल 23 किसिंग सीन दिए, जिसने सनसनी मचा दी और उन्हें रातोंरात सुर्खियों में ला दिया। थिएटर में औसत प्रदर्शन के बावजूद, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।
इस फिल्म के बाद वाणी कपूर ने लगभग तीन साल का ब्रेक लिया और फिर साल 2019 में वॉर फिल्म से कमबैक किया, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ थे। इसके अलावा वाणी साल 2017 में यशराज बैनर की रीमेक म्यूजिक वीडियो ‘मैं यार मनाना नी’ में भी नजर आई थीं।
रंग के कारण झेला रिजेक्शन, बॉडी शेमिंग की शिकार भी हुईं
वाणी कपूर जब इंडस्ट्री में नई थीं तब उन्हें रंगभेद और बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में वाणी ने कहा कि एक फिल्म से उन्हें सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उनका रंग गोरा नहीं था और ये बात भी उन्हें सीधे तौर पर नहीं, बल्कि किसी और के जरिए पता चली।
वाणी ने कहा- ‘मुझे डायरेक्टली तो कुछ नहीं कहा गया लेकिन किसी के जरिए मेरे पास ये बात पहुंचीं। एक फिल्ममेकर ने ये कहा था कि मैं इतनी गोरी नहीं हूं कि मुझे रोल ऑफर किया जा सके। उनका मतलब था कि मैं दूध जैसी गोरी नहीं हूं तो फिर मैंने खुद से कहा कि अगर उनकी ये डिमांड है तो मुझे इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना ही नहीं है। वो अपनी दूध जैसी गोरी महिला ढूंढ सकते हैं। मुझे पता है कि मैं अपने लिए कोई बेहतर फिल्ममेकर ढूंढ लूंगी। ये बात कई साल पुरानी है और फिल्म मेकर भी मुंबई का नहीं था।’ ये बातें वाणी ने न्यूज 18 शोशा से बातचीत के दौरान कही थीं।
डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा संग उड़ी थीं अफेयर की खबरें
फिल्म बेफिक्रे के दौरान टैब्लॉयड अखबार के मुताबिक वाणी कपूर और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के बीच अफेयर चल रहा है। दैनिक जागरण से बातचीत में वाणी ने इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए कहा था, अच्छा, ऐसी भी खबरें आ रही हैं? अब तक तो यही सुना था कि फिल्म के हीरो और हीरोइन के बीच अफेयर हैं, लेकिन इस बार मेरा नाम रणवीर से नहीं, सीधे आदित्य से जोड़ दिया गया। अब ऐसी अफवाहों पर क्या कहूं। मेरी तो अभी बस शुरुआत ही है। मैं न तो ऐसी खबरों पर ध्यान देती हूं और न ही आगे दूंगी।
पाकिस्तानी एक्टर फवाद संग काम करने पर हुआ विवाद
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे। इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आतीं। उनकी ये फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्णतः रोक लगा दी गई, जिससे फिल्म का जमकर विरोध हुआ था और मेकर्स को रिलीज रोकनी पड़ी थी।
फवाद खान के साथ काम करने पर वाणी कपूर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब बातें सुनाईं। वहीं, जब वाणी अपनी वेब सीरीज मंडला मर्डर्स के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं, तो उन्होंने इस मामले पर अपनी बात रखी।
वाणी ने कहा, पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया काफी नेगेटिव और तनाव भरा हो गया है। मैं चाहती हूं कि लोग नफरत कम करें और प्यार व दया को बढ़ावा दें। जैसा व्यवहार आप दूसरों के साथ करते हैं, वैसा ही आपके साथ भी होता है। अगर आप नफरत फैलाएंगे या लोगों को ट्रोल करेंगे, तो वही चीजें एक दिन आपके पास लौटकर आएंगी और आपको दुख पहुंचाएंगी। इसलिए कोशिश करें कि अच्छे, दयालु और इंसानियत से भरे रहें। मैं चाहती हूं कि हम सब एक खुशहाल माहौल में रहें और खुद से और दूसरों से अच्छे से पेश आएं।
कम फिल्मों में आईं नजर, फिर भी करोड़ों मालकिन हैं
वाणी कपूर ने साल 2013 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लगभग 14 साल के करियर में उन्होंने सिर्फ 9 फिल्मों में काम किया है। जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वाणी कपूर की कुल संपत्ति करीब 18 से 20 करोड़ रुपए के आसपास है।
वह एक फिल्म के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। फिल्मों के अलावा वह मॉडलिंग, फोटोशूट और विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। दिल्ली की रहने वाली वाणी कपूर ने वहां एक आलीशान घर खरीदा है। इसके साथ ही उनके पास मुंबई में भी एक घर है। वाणी को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास ऑडी जैसी महंगी कार भी है।
‘अबीर गुलाल’ की वर्ल्डवाइड रिलीज की खबरों के बाद AICWA ने वाणी का पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है।
——————-
बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें..
भूमिका चावला@47, ‘तेरे नाम’ से मिली पहचान:दूसरे की गलती के चलते ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से हटाई गईं, तलाक की अफवाहों से हुईं परेशान
एक्ट्रेस भूमिका चावला का नाम सुनते ही सबसे पहले जेहन में सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘तेरे नाम’ का किरदार याद आता है। पूरी खबर पढ़ें..
Leave a Reply
Cancel reply